बदायूं : CAB के विरोध में ककराला में बाजार बंद, प्रदर्शन

बदायूँ जनमत । नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में मंगलवार को कस्बा ककराला में शाह सकलैन अकेडमी के अध्यक्ष मुमताज मियाँ की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज ने प्रदर्शन किया । हजारों की भीड़ ने बाजार को बंद करा दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन में उन्होंने कहा यह बिल पूरी तरह से संविधान की धारा 14 के विपरीत है । इस बिल की मदद से किसी भी विदेशी को बिना किसी परीक्षण के देश में नागरिकता मिल जाएगी।
साथ ही इस बिल का प्रयोग देश विरोधी ताकतें कर सकती हैं। बिल में धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश की गई है। जो देश की अखंडता के लिए खतरा है। हम सभी लोग देश की एकता अखंडता के लिए न्योछावर होने के लिए तैयार हैं । इसके बाद एसपी सिटी को ज्ञापन सौंपा गया । इस दौरान मौलाना रिफाकत सकलैनी, मुफ्ती फहीम सकलैनी, आमिल सकलैनी, महबूब सकलैनी, फईम खाँ, हामिद अली खाँ राजपूत आदि मौजूद रहे ।
उधर शहर में जामा मस्जिद के पास भी प्रदर्शन की खबरें आती रहीं । वहीं चर्चा है कि कल खानकाहे आलिया कादरिया के बलिअहद अतीफ मियाँ की सदारत में इस बिल का विरोध दर्ज कराया जायेगा ।
ककराला में बिल के विरोध में उपस्थित हुए हजारों लोग : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'