CAB के विरोध में सड़क पर उतरे सहसवानवासी, राष्ट्रपति से बिल पर हस्ताक्षर न करने की मांग
सहसवान, बदायूँ जनमत । नागरिकता संशोधन बिल राज्य सभा मे पेश होने के बाद देश भर मे हो रही प्रति क्रियाओं के फलस्वरूप आज बाद नमाजे जुमा कस्बा सहसवान के मौहल्ला शहबाजपुर मे जामा मस्जिद के पेश इमाम कारी खलीक उर्रहमान के नेतृत्व मे नगर के मुस्लिम बुद्धजीवी उलेमाओं ने नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम उपजिलाधिकारी लाल बहादुर को ज्ञापन सौंपा । मुस्लिम समुदाय ने ज्ञापन के द्वारा राष्ट्रपति से नागरिकता संशोधन बिल पर हस्ताक्षर न करने की अपील की है ।
सहसवान के मौहल्ला शहबाजपुर मे जामा मस्जिद के पेश इमाम कारी खलीक उर्रहमान ने कहा देश मे संशोधन बिल पास होने से आराजकता का महौल बनेगा । इसलिए उन्होने राष्ट्रपति से केंद्र सरकार द्धारा राज्य सभा मे नागरिक संशोधन बिल पास कराए जाने के बाद राष्ट्रपति की मोहर लगाए जाने के लिए भेजे गए बिल पर हस्ताक्षर न करने की अपील राष्ट्रपति महोदय से की है ।
जिला पंचायत सदस्य हाफिज इरफान ने कहा कि नागरिकता संशोधन राज्य सभा मे पारित होना देशहित मे अच्छा नही है तथा भारतीय संविधान और भारत की एकता अखडंता व भारत की गंगा जमुनी तहजीब व धार्मिक भेदभाव को भी प्रभावित करेगा ।
इस मौके पर कारी फरीदुज्जमा, कारी तौसीफ रजा, हाफिज मुशाहिद अली, कारी नासिर बरकाती, तफजील अहमद, शादाब हुसैन, सलमान, अब्दुल कादिर खाँ, मु नवेद, सुल्तान आदि सहित भारी तादाद मे मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे । सुरक्षा की दृष्टि से अपर पुलिस अधिक्षक डा. सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह, एस.आई वारिस अली खान सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा ।
सहसवान के मौहल्ला शहबाजपुर मे जामा मस्जिद के पेश इमाम कारी खलीक उर्रहमान ने कहा देश मे संशोधन बिल पास होने से आराजकता का महौल बनेगा । इसलिए उन्होने राष्ट्रपति से केंद्र सरकार द्धारा राज्य सभा मे नागरिक संशोधन बिल पास कराए जाने के बाद राष्ट्रपति की मोहर लगाए जाने के लिए भेजे गए बिल पर हस्ताक्षर न करने की अपील राष्ट्रपति महोदय से की है ।
इस मौके पर कारी फरीदुज्जमा, कारी तौसीफ रजा, हाफिज मुशाहिद अली, कारी नासिर बरकाती, तफजील अहमद, शादाब हुसैन, सलमान, अब्दुल कादिर खाँ, मु नवेद, सुल्तान आदि सहित भारी तादाद मे मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे । सुरक्षा की दृष्टि से अपर पुलिस अधिक्षक डा. सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह, एस.आई वारिस अली खान सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा ।
बदायूँ के सहसवान में (CAB) नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ सड़क पर उतरा मुस्लिम समुदाय, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
टिप्पणियाँ