मुल्क की मुहब्बत ईमान का हिस्सा : हाफिज इरफान / मुस्लिमों की दावत पर जलसे में पहुंचे हिन्दू
बदायूँ जनमत । सहसवान के ग्राम मालपुर ततेरा में सालाना जलसा ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया । जिसकी सदारत मिल्ली व मज़हबी कारकुन व सदस्य जिला पंचायत हाफिज इरफान साहब ने फरमाई । उन्होंने अपनी तक़रीर में कहा कि मजहबे इस्लाम बहुत खूबसूरत मज़हब है । इस्लाम मे आपस में मेलजोल, इत्तेफाक, इत्तेहाद, गरीब, मज़लूमों, यतीमों साथ हमदर्दी के साथ साथ तालीम की बेदारी का भी दरस देता है । नबी पाक का फरमाने आलीशान है कि वतन की मुहब्बत ईमान का एक हिस्सा है ।
उत्तराखंड काशीपुर से तशरीफ लाए मौलाना दिलशाद नूरी ने इस्लाहे मुआशरा के ताल्लुक से खुसूसी खिताब फरमाते हुए कहा कि मुसलमानो को शादियों में फज़ूल खर्ची व नाच गाने की क़तई इज़ाज़त नही है, इससे बचना चाहिए । ये भी बर्बादी का एक सबब होता है । मुफ़्ती फुरकान साहब ने हज़रत गौसे पाक की जीवनी बयान करते हुए उस से लोगों को सबक लेने व अमल करने की नसीहत की । क़ारी तौसीफ़ व हकीम नासिर बरकाती ने भी खिताब किया । कमाल मियाँ, अब्दुल वासित, अज़हर रज़ा, हाफिज सगीर, ज़ाहिर अली सहित कई नातख्वां हजरात ने अपने कलाम से लोगों की वाहवाई लूटी ।
जलसे की निज़ामत वसीम रज़ा ने की ।
इस मौके पर तौफीक़ भाई, इक़बाल, अब्दुल कलाम, मुराद अली, शराफ़त, रज़ी अहमद, लुक़मान, शमशाद, क़ासिम, गुलाब सिंह, पूरन यादव, रामनिवास, ओमकार यादव, जयपाल बाबा जी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व ग्रामवासी मौजूद रहे ।
उत्तराखंड काशीपुर से तशरीफ लाए मौलाना दिलशाद नूरी ने इस्लाहे मुआशरा के ताल्लुक से खुसूसी खिताब फरमाते हुए कहा कि मुसलमानो को शादियों में फज़ूल खर्ची व नाच गाने की क़तई इज़ाज़त नही है, इससे बचना चाहिए । ये भी बर्बादी का एक सबब होता है । मुफ़्ती फुरकान साहब ने हज़रत गौसे पाक की जीवनी बयान करते हुए उस से लोगों को सबक लेने व अमल करने की नसीहत की । क़ारी तौसीफ़ व हकीम नासिर बरकाती ने भी खिताब किया । कमाल मियाँ, अब्दुल वासित, अज़हर रज़ा, हाफिज सगीर, ज़ाहिर अली सहित कई नातख्वां हजरात ने अपने कलाम से लोगों की वाहवाई लूटी ।
जलसे की निज़ामत वसीम रज़ा ने की ।
इस मौके पर तौफीक़ भाई, इक़बाल, अब्दुल कलाम, मुराद अली, शराफ़त, रज़ी अहमद, लुक़मान, शमशाद, क़ासिम, गुलाब सिंह, पूरन यादव, रामनिवास, ओमकार यादव, जयपाल बाबा जी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व ग्रामवासी मौजूद रहे ।
जलसे में खिताब करते हुए उलेमा : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
टिप्पणियाँ