म्याऊं के सैदपुर में आवारा पशुओं से किसान परेशान, गोशाला की गुहार

बदायूँ जनमत । विकास खंड म्याऊं के गांव सैदपुर में आवारा पशुओं से किसान परेशान हैं । भले ही सरकार ने बेसहारा पशुओं को सहारा देने हेतु गांव - गांव गोशाला बनाकर उनमें रखने के निर्देश दिए हो, लेकिन सैदपुर में पशुओं के आतंक से किसानों की नींद हराम हो गई है । मौका मिलते ही पशु किसानों के खेतों में घुसकर फसल को नुकसान करते हैं । किसान दिन रात फसलों को रखा रहे है । बड़े किसानों ने पशुओं से निजात पाने के लिए खेतों के चारों तरफ कटीले तार लगा दिए है लेकिन छोटे किसान पैसों के अभाव में तार भी नहीं लगा पा रहे हैं । सैदपुर में गोशाला न बनी होने के कारण गोवंशीय पशुओं का जमावड़ा गांव के आसपास रहता है । जो गांव में पहुंचकर फसलों को नष्ट करते हैं । इन आवारा पशुओं से गांव के लोग बेहद परेशान है । रात-रात भर जाग कर किसान खेतों में उगी फसल की रखवाली कर रहे हैं । इसके बावजूद मौका पाकर पशु किसानों की फसल नष्ट कर जाते हैं । किसानों का कहना है कि क्षेत्र में एक साथ सैकड़ों बेसहारा पशु रात में खेतों में प्रवेश करते हैं । कुछ ही घंटों में फसल रौंद देते हैं । ग्रामीणों का कहना है कि सरकार के आदेश के बाद भी गांव में ग्राम समाज की भूमि पर गोशाला स्थापित नहीं की गई है । गोशाला बनवा दिया जाए तो रात को फसल की रखवाली से छुटकारा मिल सकता है ।
खेतों पर फसल नष्ट करती हुई गौवंश (फाइल फोटो) : जनमत एक्सप्रेस न्यूज । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'