शहीद दिवस पर हमेशा बजने वाला सायरन को इस बार नहीं बजा, सपा कार्यकर्ताओं में रोष

बदायूँ जनमत । महात्मा गांधी के 73वें शहीद दिवस (बलिदान दिवस) के मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता फखरे अहमद शोबी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता गाँधी ग्राउंड स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने गए । आरोप है कि प्रशासन ने पुष्प अर्पित करने से रोक दिया साथ ही गांधी उद्यान में ताला डलवा दिया । पूरे ग्राउंड को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया । वहीं आला अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद गांधी उद्यान को खोला गया, इसके बाद सभी सपा कार्यकर्ताओं ने मिलकर पहले 2 मिनट का मौन धारण किया और फिर गांधी जी का पसंदीदा भजन गाकर और पुष्प अर्पित कर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । तत्पश्चात संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई । लोगों के हाथों में संविधान एवं गांधी जी के चित्र दिखाई दिए ।
वरिष्ठ नेता फखरे अहमद शोबी ने कहा कि आज मौजूदा सरकार संविधान की मूल भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है । संविधान में दिए गए अधिकार जैसे विचारों की अभिव्यक्ति पर और एनपीआर लागू करके धर्मनिरपेक्षता को खत्म करना चाहती है । उन्होंने कहा कि भाजपा गांधी जी के हत्यारों को गांधी जी के बराबर पेश करना चाह रही है । पहली बार ऐसा हुआ है कि बदायूं में गांधी जी के शहीद दिवस पर हमेशा बजने वाला सायरन को इस बार नहीं बजाया गया । जिससे यह प्रतीत होता है कि मौजूदा सरकार गांधी जी के लिए कितना सम्मान करती है ।
अवधेश यादव ने कहा कि दुनिया में गांधी जी एक ऐसी शख्सियत थे जिनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं था । लेकिन आज के नेताओं की कथनी करनी में अंतर आ गया है इसलिए हमारे देश ऐसे बदतर हालात से गुजर रहा है । देश में कुछ नेता जब दुनिया में जाते हैं तो गांधी जी का नाम लेते हैं और जब वह भारत में आते हैं तो गॉडसे के लोगों का नाम जपना शुरू कर देते हैं ।
गाँधी ग्राउंड में संविधान व गाँधी का चित्र दिखाते हुए सपा नेता : जनमत एक्सप्रेस ।

इस मौके पर शशांक यादव, राममोहन सिंह, जितेंद्र कश्यप, कांग्रेस जिलाध्यक्ष साजिद अली, फरहत सिद्दीकी, सलीम अहमद, आमिर सुल्तानी, सुरेंद्र सिंह, शाहबाज अंसारी, आरिफ नकी, मजहर एडवोकेट, डॉक्टर नफीस अंसारी, आसिफ अंसारी, वीरेंद्र जाटव, अंबर शब्बीर, आलम कुरेशी, रामनिवास, कुलदीप सिंह, हर्षवर्धन लोधी, राजेश कुमार सिंह अनवर कुरेशी, सुमित, छोटू यादव आदि मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
Did you know there's a 12 word phrase you can speak to your man... that will trigger intense feelings of love and impulsive attraction to you deep within his chest?

Because hidden in these 12 words is a "secret signal" that fuels a man's impulse to love, admire and look after you with his entire heart...

12 Words That Trigger A Man's Desire Instinct

This impulse is so hardwired into a man's brain that it will make him try harder than before to make your relationship the best part of both of your lives.

In fact, fueling this influential impulse is so binding to having the best possible relationship with your man that the second you send your man one of these "Secret Signals"...

...You will instantly notice him expose his soul and mind for you in a way he never experienced before and he'll distinguish you as the only woman in the universe who has ever truly understood him.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग