बदायूं के सरफ़राज़ अली सिद्दीकी से रहा है जनेश्वर मिश्र का आत्मीय रिश्ता

बदायूँ जनमत । कल छोटे लोहिया स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र जी की पुण्यतिथि पर श्रधांजलि अर्पित गई, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव सहित समस्त प्रदेश मे समाजवादी विचारधारा के लोगों ने छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र को श्रद्धांजलि दी, बात अपने जनपद बदायूं की करें तो यहाँ के समाजवादी विचारधारा के दिवंगत नेताओं से निकटतम संबंध रहें है । पूर्व मंत्री दिवंगत समाजवादी योद्धा स्वर्गीय बनवारी सिंह यादव का बदायूं जनपद में दबदबा रहा है । उन्हीं के कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले अपना समस्त जीवन समाजवादी पार्टी को समर्पित करने वाले दिवंगत समाजवादी नेता सरफ़राज़ अली सिद्दीकी (अमीन साहब) से छोटे लोहिया स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र आत्मीय रिश्ता रहा है । दोनों एक दूसरे का बहुत सम्मान करते थे । 7 जनवरी वर्ष 1997 को तत्कालीन केंद्रीय पेट्रोलियम गैस मंत्री दिवंगत मिश्र जब बदायूँ दौरें पर आए तो स्वर्गीय बनवारी सिंह यादव एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय जोगिंदर सिंह अनेजा के साथ अपनें निकटतम श्री अली के आवास पर जाना नहीं भूले, जनपद के समस्त समाजवादी नेताओं के साथ श्री अली के आवास पर ही रात्रि भोज किया । तब दोनों दिवंगत नेताओं के बीच का आत्मीय रिश्ता जग ज़ाहिर हुआ । छोटे लोहिया स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष स्वर्गीय बनवारी सिंह यादव, पूर्व सपा विधायक स्वर्गीय जोगिंदर सिंह अनेजा समस्त जीवन समाजवादी पार्टी को समर्पित करने वाले दिवंगत समाजवादी नेता स्वर्गीय सरफ़राज़ अली सिद्दीकी सहित चारों दिवंगत समाजवादी नेता आज हमारे बीच नहीं है । स्वर्गीय श्री अली का समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव एवं दिवंगत पूर्व मंत्री बनवारी सिंह यादव सहित समाजवादी पार्टी से भी आत्मीय रिश्ता रहा है । वर्तमान समय में पूर्व सपा ज़िला अध्यक्ष एवं विधायक आशीष यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी जनपद में फल-फूल रही है, जिन्हें पार्टी एवं कार्यकर्ताओं के लिए संघर्ष करना अपने पिता से विरासत में मिला है, तो वही अपने ही पिता के पद चिन्हों पर चलकर उस रिश्ते को स्वर्गीय श्री अली के पुत्र फ़रहत अली सिद्दीकी और गहरा करे हुए हैं । फ़रहत अली को पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव सहित शीर्ष समाजवादी नेताओं का भी ख़ास माना जाता है । जो नगर पालिका परिषद बदायूँ में पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि भी रह चुके हैं ।
बदायूं में आए स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र का फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस न्यूज । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'