पटना देवकली मंदिर पर जलाभिषेक को आए श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पल्टी 20 से अधिक घायल

बदायूँ जनमत । सोमवार को कलान के पटना देवकली स्थित शिव मंदिर से जल चढ़ाकर घर वापस जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रेक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर खाई मेें पलट गए । जिससे ट्रेक्टर-ट्राली में बैठे करीब 20 लोग गंभीर घायल हो गए ।
घटना उसावां थाना क्षेत्र में सौंधामई मोड के पास एमएफ हाईवे की है । सभी श्रद्धालु दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव दहेला नगला के बताए जा रहे हैं । घायलों में महिला, पुरुषों के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल है ।
जानकारी के अनुसार एमएफ हाइवे पर थाना उसावां क्षेत्र के ग्राम सौंधामई गांव के पास ट्रेक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क से नीचे उतरकर खाई में पलट गया ।
जिससे कुछ लोग तो इधर उधर गिर गए और कुछ लोग ट्रेक्टर-ट्राली के नीचे दब गए । घायल करीब 10 मिनिट तक ट्रेक्टर-ट्राली के नीचे दबे रहे । मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ट्रेक्टर ट्राली को उठाकर दबे हुए लोगों को बाहर निकाला और उपचार के लिए म्याऊँ अस्पताल भेजा जहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग