पत्रकार पर हमला और लूट करने वाले शराब कारोबारियों के खिलाफ आईरा ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
बदायूँ जनमत । कस्बा उसहैत में आबकारी विभाग द्वारा मानकों के खिलाफ आवंटित की गई अंग्रेजी शराब की दुकान चलाने वालों द्वारा पत्रकार पर हमला और लूट करने के प्रकरण में आज अॉल इण्डिया रिपोर्टरस एसोसिएशन ने थाना पुलिस को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई करने की मांग की । वहीं दो दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा गया कि दबंगों के खिलाफ अगर थाना पुलिस उचित कार्यवाही नहीं करती है तो जिला मुख्यालय पर आंदोलन किया जाएगा । जिसकी जिम्मेदारी थाना पुलिस की होगी ।
बता दें कि कस्बा उसहैत के मैन रोड कब्रिस्तान के पास स्थित अंग्रेजी शराब और देशी शराब की दुकान पर विगत सोमवार 9 मार्च को मुल्य से अधिक रूपयों पर शराब बेची जा रही थी । इसकी सूचना पर कस्बे का पत्रकार अजय गुप्ता शराब की दुकान के निकट पहुंचा, पत्रकार ने अवैध रूप से बिकती हुई शराब का फोटो लेना चाहा इसी पर शराब बेच रहे कस्बा उसहैत निवासी सुबोध गुप्ता, यतेंद्र गुप्ता उर्फ गाँधी, राजू गुप्ता, मनोज पुत्रगण रामवेद गुप्ता आदि लोगों ने पत्रकार के साथ मारपीट शुरू कर दी । वहीं पत्रकार का मोबाइल भी लूट लिया । सूचना पर थाना उसहैत पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल पत्रकार को थाने ले आई । तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मारपीट करने वालो में से एक को थाने लाकर बैठा दिया ।
आरोप है कि इसके बाद थाना पुलिस मामले का पटाक्षेप करने में जुट गई । मामला संज्ञान में आने पर आज अॉल इण्डिया रिपोर्टरस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने थाना उसहैत पहुंचकर थाना पुलिस को ज्ञापन सौंपा । जिसके माध्यम से पत्रकार के साथ मारपीट करने वाले दबंगों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की गई । एसोसिएशन द्वारा थाना पुलिस को दो दिन का अल्टीमेटम दिया गया । इसके बाद एसोसिएशन जिला मुख्यालय पर दबंगों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन करेगा ।
इस मौके पर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव अबरार अहमद, जिला प्रभारी एस शाहिद अली, मुहम्मद शकील, जीशान अंसारी, कामिल खाँ, दानिश नियाजी, रीतेश चौहान, सुभाष सिंह, साबिर, मोनू शर्मा, रिंकू, अहमद हसन, फरहत अंसारी, अशोक यादव, ब्रजेन्द्र भारद्वाज, दिनेश आदि पत्रकार मौजूद रहे ।
उसहैत पुलिस को ज्ञापन सौंपते हुए अॉल इण्डिया रिपोर्टरस एसोसिएशन के पदाधिकारी : जनमत एक्सप्रेस न्यूज । 9997667313 |
टिप्पणियाँ
This might sound a little weird, and maybe even kind of "supernatural"
HOW would you like it if you could simply push "PLAY" to LISTEN to a short, "miracle tone"...
And miraculously attract MORE MONEY to your LIFE??
And I'm talking about hundreds... even thousands of dollars!!
Sound too EASY?? Think something like this is not for real??
Well then, Let me tell you the news..
Many times the most magical miracles in life are the easiest to RECEIVE!!
In fact, I will provide you with PROOF by letting you PLAY a real-life "miracle abundance tone" I've synthesized...
YOU simply click "PLAY" and watch how money starts piling up around you... starting so fast, you will be surprised...
CLICK here NOW to PLAY this mysterious "Miracle Money TONE" - as my gift to you!!