उसहैत नगर पंचायत : एक ओर लगे कूड़े के ढ़ेर तो चेयरपर्सन के मोहल्ले में हुआ कीटनाशक छिड़काव

बदायूँ जनमत । कस्बा उसहैत में एक ओर कहीं गंदगी के ढेर लगे हैं तो चेयरपर्सन के मोहल्ले में कीटनाशक दवाओं का छिडकाव करके बाहबाही लूटी जा रही है । यहां तो "अंधा बांटे रेबडी अपने अपने को देय" वाली कहावत चरितार्थ हो रही है । यह आरोप कुछ नगरवासियों के साथ पूर्व चेयरमैन का है ।
नगर पंचायत उसहैत के पूर्व चेयरमैन नबाब हसन और पूर्व चेयरपर्सन शाबिया बेगम का आरोप है कि चेयरपर्सन सैनरा वैश्य सफाई व्यवस्था में भी भेदभाव कर रहीं हैं । ऐसा करके वह आखिर क्या दिखलाना चाहती हैं । उन्होंने कहा कि कुछ चंद जगहों पर दिन में दो दो बार झाड़ू लगवाई जाती है और कुछ मुहल्लों में हफ्ते में एक दो बार झाड़ू लगवाया जाता है ।
उनका कहना है कि एक तरफ तो प्रधानमंत्री की अगुवाई में पूरा देश सफाई व्यवस्था के लिए ठोस कदम उठा रहा है । वहीं उसहैत के वार्ड नं.7, मोहल्ला बंजारान और कुंवरगांव रोड पर कूड़े के ढेर लगे हैं । जो कि नगर पंचायत प्रशासन उसहैत की असलियत का वखान कर रहे हैं । उन्होंने जिला प्रशासन से स्वयं संज्ञान लेने की मांग की है ।
उसहैत के वार्ड सात में एक विद्यालय के निकट लगे कूड़े के ढेर : जनमत एक्सप्रेस न्यूज । 9997667313 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग