उसहैत नगर पंचायत : एक ओर लगे कूड़े के ढ़ेर तो चेयरपर्सन के मोहल्ले में हुआ कीटनाशक छिड़काव

बदायूँ जनमत । कस्बा उसहैत में एक ओर कहीं गंदगी के ढेर लगे हैं तो चेयरपर्सन के मोहल्ले में कीटनाशक दवाओं का छिडकाव करके बाहबाही लूटी जा रही है । यहां तो "अंधा बांटे रेबडी अपने अपने को देय" वाली कहावत चरितार्थ हो रही है । यह आरोप कुछ नगरवासियों के साथ पूर्व चेयरमैन का है ।
नगर पंचायत उसहैत के पूर्व चेयरमैन नबाब हसन और पूर्व चेयरपर्सन शाबिया बेगम का आरोप है कि चेयरपर्सन सैनरा वैश्य सफाई व्यवस्था में भी भेदभाव कर रहीं हैं । ऐसा करके वह आखिर क्या दिखलाना चाहती हैं । उन्होंने कहा कि कुछ चंद जगहों पर दिन में दो दो बार झाड़ू लगवाई जाती है और कुछ मुहल्लों में हफ्ते में एक दो बार झाड़ू लगवाया जाता है ।
उनका कहना है कि एक तरफ तो प्रधानमंत्री की अगुवाई में पूरा देश सफाई व्यवस्था के लिए ठोस कदम उठा रहा है । वहीं उसहैत के वार्ड नं.7, मोहल्ला बंजारान और कुंवरगांव रोड पर कूड़े के ढेर लगे हैं । जो कि नगर पंचायत प्रशासन उसहैत की असलियत का वखान कर रहे हैं । उन्होंने जिला प्रशासन से स्वयं संज्ञान लेने की मांग की है ।
उसहैत के वार्ड सात में एक विद्यालय के निकट लगे कूड़े के ढेर : जनमत एक्सप्रेस न्यूज । 9997667313 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर