पुलिस ने व्यापारियों को पीटा, साप्ताहिक बाजार में मची अफरा तफरी / जनमत एक्सप्रेस
बदायूँ जनमत । कोरोना वायरस के चलते आज मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में लाकडाउन घोषित किया गया । इसको लेकर कस्बा उसहैत में शासन के आदेश का पालन करने हेतु लाउडस्पीकर से एलान हुआ कि दोपहर दो बजे के बाद नगर के साप्ताहिक बाजार के साथ साथ समस्त मार्केट बंद हो । बंद का एलान सुनकर नगर व क्षेत्रवासी सब्जी आदि जरूरत का सामान लेने को बाजार की ओर दौड़ पड़े ।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत प्रशासन और थानाध्यक्ष ने नगर का भ्रमण कर इस गंभीर महामारी से बचाव की अपील की । उधर दो बजे का समय पूरा हो जाने पर थाना पुलिस बाजार बंद कराने निकली । दो बजे के बाद भी साप्ताहिक बाजार खुला देखकर कुछ पुलिसकर्मियों ने व्यापारियों को पीटना शुरू कर दिया । यह देखकर बाजार में अफरा तफरी मच गई । व्यापारी आनन फानन में अपनी अपनी दुकानें बंद करके भाग निकले । उधर नवरात्रि से एक दिन पूर्व जरूरत का सामान खरीदने आए काफी लोग खाली हाथ ही अपने घरों को लौट गए ।
उसहैत में बाजार बंद कराते हुए थानाध्यक्ष उसहैत अमृतलाल : जनमत एक्सप्रेस न्यूज।। |
टिप्पणियाँ