लॉकडाउन दूसरा दिन : बदायूं सैदपुर ककराला उसहैत में युवाओं ने मदद को बढ़ाये हाथ
बदायूँ जनमत । कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है । आज वृहस्पतिवार 26 मार्च लॉकडाउन का दूसरा दिन है । ऐसे में गरीब तबका और दिहाड़ी मजदूरों के सामने परेशानियों का पहाड़ खड़ा है । ऐसी स्थिति में शासन के अलावा गरीबों की मदद के लिए शहर बदायूं सहित सैदपुर, ककराला और उसहैत के कुछ युवाओं ने भी अपने हाथ बढ़ाये हैं ।
बदायूं शहर में जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर शकील अंसारी (9412517862), कस्बा सैदपुर में हाजी नाहिद कुरैशी (9719100080), ककराला में अजमल खाँ (8881242424), उसहैत में रियासत अली कादरी (9837989898) ने सोशल मीडिया पर अपील की है कि लॉकडाउन के चलते किसी भी गरीब व्यक्ति को किसी प्रकार की मदद की आवश्यकता है तो उनसे फोन पर संपर्क कर सकता है । उसकी हर संभव मदद की जायेगी । इसके अलावा यह अपील भी की गई है कि हर हाल में सब लोग अपने अपने घरों में ही रहें ।
युवाओं के इस प्रयास को जिले भर में सराहा जा रहा है । सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन संदेशों से प्रेरित होकर अन्य युवा भी गरीब तबके की मदद के लिए आगे आ रहे हैं ।
टिप्पणियाँ