हिंदू मुस्लिम एकता समिति के प्रदेश सचिव ने सेनिटाइजर का छिड़काव कराया

बदायूँ जनमत । कोरोना वायरस के चलते सुरक्षा के मद्देनजर हिंदू मुस्लिम एकता समिति के प्रदेश सचिव आसिफ सैफी ने शेखूपुर में सोमवार को नालियों की सफाई करवाई साथ ही सेनिटाइजर का छिड़काव भी कराया । श्री सैफी ने बताया कि चार हजार आठ सौ लीटर पानी में सेनिटाइजर मिलाकर छिड़काव करवाया गया है । वहीं आने जाने वाले प्रशासनिक वाहनों पर भी सेनिटाइजर का छिड़काव कराया गया ।
इसके साथ लोगों को मास्क लगाने और घर से बाहर न निकलने की सलाह दी । उन्होंने कहा कि कोरोना एक घातक बीमारी है । इससे बचने के लिए आपको साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा । एक बात सर्व समाज को याद रखना होगी कि आपके गली मोहल्ले में कोई भी व्यक्ति बाहर से आए तो उसकी सूचना अपनी मोहल्ले की आशा या 112 नंबर पुलिस कंट्रोल रूम को तुरंत दें ताकि उनका चेकअप हो सके ।
आसिफ सैफी ने बताया कि इस मौके पर उपाध्यक्ष अनीस सैफी और ऑल इंडिया जमात ए सलमानी के जिला उपाध्यक्ष शाकिर अली सलमानी ने कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराने में संपूर्ण सहयोग दिया है ।
वाहनों को सेनिटाइजर कराते हुए समिति के सदस्य : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग

अखिलेश को इलाहाबाद जाने से रोकने पर भड़के बदायूँ के सपाई, योगी का पुतला फूंका घंटों लगाया जाम