पैदल घर लौट रहे सैकड़ों लोगों को सपा नेता स्वाले चौधरी ने खाना खिलाया

बदायूँ जनमत । कोरोना वायरस को लेकर आज लॉकडाउन का छठा दिन है लेकिन, पैदल यात्रा कर अपने घर लौट रहे लोगों की संख्या कम नहीं हुई है । ऐसे में घर लौट रहे लोगों के साथ घट रहीं घटनाओं की तस्वीर कहीं से दिल को झकझोर देने वाली आ रहीं हैं तो कहीं से इंसानियत को जिंदा रखने वाली ।
पैदल घर लौट रहे लोगों को खाना बांटते हुए सपा नेता स्वाले चौधरी : जनमत एक्सप्रेस ।
इसी के चलते आज समाजवादी पार्टी के नेता स्वाले चौधरी ने सैकड़ों गरीब लोगों की मदद करके इंसानियत का पैगाम दिया है । उन्होंने शहर के बाइपास के निकट हाइवे पर पैदल घर लौट रहे लोगों को पूड़ी सब्जी व फल का वितरण किया । सपा नेता श्री चौधरी ने सैकड़ों ऐसे लोगों को खाना खिलाया जो दिल्ली, उत्तराखंड आदि जगाहों से पैदल अपने परिवार के साथ घर लौट रहे थे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग