बदायूं पहुंचे शिवपाल बोले : विलय नहीं सपा से गठबंधन करके हटायेंगे भाजपा सरकार

बदायूँ जनमत । निजी कार्यक्रम में शामिल होने बदायूं पहुचें शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमारी पार्टी समाजवादी पार्टी से गठबंधन तो कर सकती है लेकिन विलय नहीं करेगी । कहा की हम सैफई मे होली कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव को आशीर्वाद देने ही गए थे, हमारा मकसद सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को हराना है। उन्होंने कहा चुनाव में हमारा चुनाव चिह्न चाबी ही रहेगा। 2022 का चुनाव हम गठबंधन से लड़ेंगे।
चौधरी चरण सिंह वादी जितने भी समाजवादी उपेक्षित घूम रहे हैं उनको सबको इकठ्ठा कर यूपी में सरकार बनाएंगे। यह 2022 के चुनाव से पहले तय करेंगे। कहा, भाजपा हमेशा से लड़ाती आयी है और आज भी लड़ाने की कोशिश कर रही। कोरोना को लेकर साध्वी प्राची का बयान बिल्कुल गलत है। आजम खान के साथ भाजपा सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। सीएए कानून देश हित में नहीं है। यह क़ानून देश को तोड़ने वाला कानून है। इसका हम विरोध कर रहे हैं और करेंगे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'