लॉकडाउन : सैदपुर के युवाओं ने पैदल घर लौट रहे सैकड़ों लोगों को खाना बांटा
बदायूँ जनमत । कोरोना वायरस को लेकर आज लॉकडाउन का चौथा दिन है लेकिन, पैदल यात्रा कर अपने घर लौट रहे लोगों की संख्या कम नहीं हुई है । ऐसे में घर लौट रहे लोगों के साथ घट रहीं घटनाओं की तस्वीर कहीं से दिल को झकझोर देने वाली आ रहीं हैं तो कहीं से इंसानियत को जिंदा रखने वाली ।
इसी के चलते कस्बा सैदपुर में गरीब लोगों की मदद में लगे युवाओं ने इंसानियत का पैगाम देते हुए घर लौट रहे लोगों को खाना बांटा । हाजी नाहिद कुरैशी ने कस्बे के मैन रोड पर पैदल घर लौट रहे लोगों को पूड़ी सब्जी व फल का वितरण किया । इस मौके पर इमरान कुरैशी, फुरकान रज़ा, अब्दुल वाहिद आदि का भी सहयोग रहा । इन युवाओं ने सैकड़ों ऐसे लोगों का खाने के पैकेट बाँटे जो दिल्ली, उत्तराखंड आदि जगाहों से पैदल अपने परिवार के साथ घर लौट रहे थे । युवाओं के इस जज्बे को देखकर थाना वजीरगंज पुलिस के जवान भी खाना वितरण कराने में जुट गए ।
इसी के चलते कस्बा सैदपुर में गरीब लोगों की मदद में लगे युवाओं ने इंसानियत का पैगाम देते हुए घर लौट रहे लोगों को खाना बांटा । हाजी नाहिद कुरैशी ने कस्बे के मैन रोड पर पैदल घर लौट रहे लोगों को पूड़ी सब्जी व फल का वितरण किया । इस मौके पर इमरान कुरैशी, फुरकान रज़ा, अब्दुल वाहिद आदि का भी सहयोग रहा । इन युवाओं ने सैकड़ों ऐसे लोगों का खाने के पैकेट बाँटे जो दिल्ली, उत्तराखंड आदि जगाहों से पैदल अपने परिवार के साथ घर लौट रहे थे । युवाओं के इस जज्बे को देखकर थाना वजीरगंज पुलिस के जवान भी खाना वितरण कराने में जुट गए ।
सैदपुर में पैदल घर लौट रहे लोगों को खाना बाँटते हुए युवा : जनमत एक्सप्रेस न्यूज । 9997667313 |
टिप्पणियाँ