शाह अल्वी ऐसोसिएशन ने बांटे मास्क, जनता कर्फ्यू में सहयोग की अपील

बदायूँ जनमत । शाह अल्वी एसोसिएशन यूथ के पदाधिकारियों ने शहर में मास्क बांटकर कोरोना वायरस के लिए लोगों को सजग किया । यूथ एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अली अल्वी ने कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं है परन्तु, सजग रहने की जरूरत है । हम कोशिश करें कि भीड़ भाड वाले इलाकों में न जाएं ।
प्रदेश महासचिव यूथ मोहम्मद शीराज़ अल्वी ने कहा कि कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना वाइरस को लेकर "जनता कर्फ्यू" की अपील की गई है । जिसका हम सभी लोगों को सहयोग करना है । मैं अपील करता हूँ सावधानी बरतें घबराएं नहीं । इस समय एकजुट होकर कोरोना वाइरस को देश से खदेडना है । हमारी हर छोटी कोशिश बड़ा असर डाल सकती है ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष यूथ डॉ अशरफ नूरी, आसिफ अल्वी, मेहंदी हसन, गुड्डू अल्वी, मेहरउद्दीन अल्वी, अब्दुल वाहिद अल्वी, साजिद अल्वी, जावेद अल्वी आदि उपस्थित रहे ।
लोगों को मास्क बाँटते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारी : जनमत एक्सप्रेस न्यूज । 9997667313 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'