इतिहास /लॉकडाउन : देश भर के मुसलमानों ने मस्जिद में नहीं पड़ी जुमा की नमाज़

जनमत एक्सप्रेस । वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस (Coronavirus) को हराने के लिए केंद्र सरकार द्वारा घोषित किए गए 21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान पीएम मोदी की सोशल डिस्टेंसिंग की अपील का असर सभी जगह दिख रहा है । लॉकडाउन के तीसरे दिन आज शुक्रवार को इसका नजारा दिल्ली की जामा मस्जिद सहित देश भर की मस्जिदों में देखने को मिला । भारतीय इतिहास में शायद यह पहला मौका होगा जहाँ एक साथ मुसलमानों ने जुमे की नमाज मस्जिद में अदा नहीं की ।
हालांकि लॉकडाउन के चलते सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया है । वहीं कोरोना वायरस से देश को बचाने की मुहिम में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने देश भर के मुसलमानों से अपील की थी कि वह जुमा सहित पांचों वक्त की नमाज घर पर ही अदा करें । धर्मगुरूओं की यह अपील काफी हद तक कामयाब भी रही और देश भर के मुसलमानों ने लॉकडाउन के पहले जुमे की नमाज सहित पांचों वक्त की नमाज घर पर ही अदा की । वहीं देश और समाज को सुरक्षित रखने में सहयोग दिया ।
जुमा के दिन देशभर में अधिकतर मस्जिदें बंद रहीं : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'