कोरोना : CHC कादरचौक पर चिकित्साधिक्षक समेत समस्त स्टाफ रातों दिन जनता की सेवा में जुटा

बदायूँ जनमत । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादरचौक पर COVID /19 के चलते इमरजेंसी ड्यूटी पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह राठौर 24 घंटे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादरचौक पर उपस्थित रहते है । चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह राठौर का कहना है कि देश बहुत बड़ी समस्या से गुज़र रहा है । इस समय मैं जनता की सेवा के लिए 24 घंटे अस्पताल में मौजूद हूँ । वहीं चिकित्सा अधीक्षक द्वारा कड़े शब्दों में पूरे स्टाफ को कड़े निर्देश दिए गए है कि किसी भी तरह की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नही की जाएगी ।
कादरचौक चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह राठौर स्वयं रातो में जाकर गाँव - गाँव घूमकर स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे है । उनके निर्देशन में टीम आरबीएसके गाँव - गाँव जाकर काउंसलिंग एवं COVID /19 के खतरे से कैसे बचाव किया जा सके की जानकारी एव स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है ।
चिकित्सा अधीक्षक का निर्देश है कि इस कठिन महामारी के दौराम में कोई भी स्टाफ किसी भी तरह की लापरवाही न बरते । अगर कोई भी कर्मचारी लापरवाही करता है तो उसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करके तुरत कार्यवाही की जाएगी ।
रात्रि के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर ड्यूटी करते हुए डॉक्टर व अन्य स्टाफ : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'