लॉकडाउन : उसहैत से उसावां पहुंचे SDM और CO की गाड़ियों को किया गया सेनिटाइजर

बदायूँ जनमत । लॉकडाउन के चलते आज तीसरे दिन दातागंज एसडीएम कुँवर बहादुर सिंह और सीओ ने कस्बा उसहैत पहुँचकर जायजा लिया । थाना पुलिस के साथ उन्होंने उसहैत की गलियों में घूमकर लॉकडाउन का जायजा लिया । 
एसडीएम ने जनमत एक्सप्रेस को बताया कि उसहैत के लोग अच्छी तरह से लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं । बहुत जल्द घर में बंद लोगों को फल, सब्जी, परचून और दूध घर घर ही उपलब्ध कराया जायेगा । इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है । 
उसहैत का निरीक्षण कर एसडीएम और सीओ उसावां की ओर रवाना हो गए । उन्होंने उसावां नगर का भी जायेजा लिया । इसके बाद वह उसावां नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे । जहाँ नगर पंचायत के कर्मचारियों ने दोनों अधिकारियों की गाड़ियों को सेनिटाइजर किया । इससे साफ हुआ कि उसावां नगर पंचायत उसहैत नगर पंचायत पर भारी पड़ी । जनता कर्फ्यू से लेकर आज तक उसहैत में मात्र एक या दो बार ही नालियों में दवाई का छिड़काव हुआ है । उधर उसावां सहित अन्य नगर पंचायतों में हर रोज सड़कों को सेनिटाइजर किया जा रहा है । उसावां में आज भी सड़कों को सेनिटाइजर किया गया । जिसके चलते एसडीएम और सीओ नगर उसावां पहुंचे जहाँ चेयरमैन धीरेन्द्र गुप्ता उर्फ धीरू भैया ने दोनों की गाड़ियों को सेनिटाइजर किया ।
उसावां चेयरमैन धीरेन्द्र गुप्ता एसडीएम और सीओ की गाड़ियों को सेनिटाइजर कराते हुए : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग