विद्युत कर्मचारियों को बांटे मास्क, साबुन और सेनिटाइजर, पुष्पवर्षा कर किया उत्साहवर्धन
बदायूँ जनमत । पावर कारपोरेशन में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने हेतु उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के केंद्रीय यूनिट के सदस्य हरीश चंद यादव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन ने मास्क, डिटॉल साबुन, डिटॉल, सैनिटाइजर आदि वस्तुएं विद्युत उपकेंद्र आसफपुर पर वितरण कर कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन ने कहा कि विद्युत सेवा एक आवश्यक सेवा है। इसको बंद नहीं किया जा सकता, इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए आज केवल संविदा कर्मचारी ही अपनी व अपने परिवार की जान जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहा है। जिसको प्रदेश सरकार और विभागीय अधिकारी भी नजरअंदाज कर रहे हैं। केंद्रीय यूनिट के सदस्य हरीश चंद्र यादव ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी से आज देश जूझ रहा है ऐसे में पावर कारपोरेशन मैं कार्यरत आउट सोर्स संविदा कर्मचारी 24 घंटे बिजली सुचारू रखे हुए हैं। लेकिन पावर कारपोरेशन के आला अधिकारियों व प्रदेश सरकार का इनकी तरफ कोई भी ध्यान नहीं है। जिससे कर्मचारियों का मनोबल कम हो रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि जिस प्रकार से स्वास्थ्य,पुलिस कर्मियों की तरह यदि किसी विद्युत संविदा कर्मचारी की कोरोना वायरस के संक्रमण से क्षति होती है तो उसे कोरोना शहीद का दर्जा दिया जाए तथा उसके परिजनों को पचास लाख रुपए की आर्थिक सहायता तत्काल प्रभाव से दी जाए।
इस दौरान सैलानी दिवाकर, राकेश दिवाकर, ऋषि पाल यादव, नंद लाल यादव, सुरेंद्र सिंह यादव, पवनगिरी, यशवीर सिंह यादव आदि संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें...
https://youtu.be/mjBhH0G1N98
इस दौरान सैलानी दिवाकर, राकेश दिवाकर, ऋषि पाल यादव, नंद लाल यादव, सुरेंद्र सिंह यादव, पवनगिरी, यशवीर सिंह यादव आदि संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।
विद्युत कर्मचारियों को मास्क व सेनिटाइजर बांटते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
https://youtu.be/mjBhH0G1N98
टिप्पणियाँ