अस्पताल प्रशासन ने नहीं दिलवाया शव वाहन, बच्चे को गोद में लेकर पैदल गया लाचार पिता

बदायूँ जनमत । जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही आज फिर देखने को मिली । शहर के मोहल्ला ऊपरपारा के रहने वाले सलीम के 7 माह के बच्चे की तबियत खराब हो गई। इस पर सलीम आज दोपहर बाद अपनी पत्नी के साथ अपने बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रहा था तभी उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। इसके बाद जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया, लेकिन बच्चे के शव को घर तक ले जाने के लिए कोई भी वाहन नहीं दिलवाया गया, शव वाहन न मिलने की वजह से सलीम अपने बच्चे को गोद में ही लेकर घर चला गया।
मृत बच्चे के पिता सलीम एवं सलीम की पत्नी ने बताया की बच्चे को बुखार आने पर वह बच्चे को लेकर जिला अस्पताल गए थे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया किंतु बच्चे के शव को ले जाने के लिए कोई वाहन इत्यादि की व्यवस्था नहीं की, जिससे वह पैदल ही बच्चे को अपने घर तक ले कर गए।
मृत बच्चे को गोद में लेकर जाता हुआ लाचार पिता : जनमत एक्सप्रेस।

इस मामले में जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 सुकुमार अग्रवाल ने बताया कि जिला अस्पताल में शव वाहन उपलब्ध रहते हैं। बच्चे के परिजनों ने शव वाहन की मांग नहीं की होगी, अगर शव वाहन की मांग की गई होती तो शव वाहन जरूर मिलता।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर