राजस्थान से पीलीभीत जा रहे साइकिल सवार लोगों को सहकारी सचिव ने खिलाया खाना

बदायूँ जनमत । मलगाँव सहकारी समिति के सचिव की दरियादिली उस वक्त देखने को मिली जब उन्होंने साइकिल पर सवार होकर राजस्थान के जिला अलवर के दिहाड़ी से पीलीभीत के पूरनपुर जा रहे नौ लोगों को रोककर खाना खिलाया और उनकी सहायता की ।
मलगाँव सहकारी समिति के सचिव अंकित ने देखा कि नौ लोग साइकिल पर सवार होकर जा रहे हैं, वह काफी थके हुए और परेशान थे। सचिव अंकित कुमार ने उनको रोक कर पूछा तो उन्होंने बताया कि वह राजस्थान के जिला अलवर के दिहाड़ी से आ रहे हैं और जिला पीलीभीत के पूरनपुर जा रहे हैं। वह पिछले तीन दिनों से सफर तय कर रहे हैं और भूखे प्यासे हैं। उनकी परेशानी को देखकर सचिव अंकित कुमार ने उन्हें समिति प्रांगण में ठहराया और खाना तैयार करा कर उन्हें खाना खिलवाया। उनकी दरियादिली देखकर सभी लोग उनकी सराहना करने लगे।
उनके साथ सहयोगी राजीव कुमार, छेदी लाल तथा गेहूँ ड़ालने आये कृषक योगेंद्र राजपूत का भी विशेष सहयोग रहा।
साइकिल पर सवार होकर राजस्थान से पीलीभीत जाते हुए लोग : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'