राजस्थान से पीलीभीत जा रहे साइकिल सवार लोगों को सहकारी सचिव ने खिलाया खाना

बदायूँ जनमत । मलगाँव सहकारी समिति के सचिव की दरियादिली उस वक्त देखने को मिली जब उन्होंने साइकिल पर सवार होकर राजस्थान के जिला अलवर के दिहाड़ी से पीलीभीत के पूरनपुर जा रहे नौ लोगों को रोककर खाना खिलाया और उनकी सहायता की ।
मलगाँव सहकारी समिति के सचिव अंकित ने देखा कि नौ लोग साइकिल पर सवार होकर जा रहे हैं, वह काफी थके हुए और परेशान थे। सचिव अंकित कुमार ने उनको रोक कर पूछा तो उन्होंने बताया कि वह राजस्थान के जिला अलवर के दिहाड़ी से आ रहे हैं और जिला पीलीभीत के पूरनपुर जा रहे हैं। वह पिछले तीन दिनों से सफर तय कर रहे हैं और भूखे प्यासे हैं। उनकी परेशानी को देखकर सचिव अंकित कुमार ने उन्हें समिति प्रांगण में ठहराया और खाना तैयार करा कर उन्हें खाना खिलवाया। उनकी दरियादिली देखकर सभी लोग उनकी सराहना करने लगे।
उनके साथ सहयोगी राजीव कुमार, छेदी लाल तथा गेहूँ ड़ालने आये कृषक योगेंद्र राजपूत का भी विशेष सहयोग रहा।
साइकिल पर सवार होकर राजस्थान से पीलीभीत जाते हुए लोग : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बिसौली विधानसभा में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चंद्रा ने गांवों में किया जनसंपर्क

पढें मौलाना अरशद मदनी की तकरीर का वो हिस्सा जिससे बबाल खडा हो गया