कोरोना संक्रमितों को भेजा गया बरेली, बैंक अधिकारी के संपर्क में आये लोगों का लिया गया सैम्पल

बदायूँ जनमत । कल देर रात आई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित निकले एक बालक और महिला को आज सोमवार दोपहर एंबुलेंस से एक साथ बरेली भेज दिया गया। इससे पूर्व उनसे संपर्क में आने वालों की जानकारी ली गई। उन्होंने करीब 20 लोग संपर्क में आने वाले बताए हैं। स्वास्थ्य विभाग अब उनके संपर्क में आने वालों की तलाश में जुट गया है। अब तक 20 लोगों का पता चला है। बाकी लोग कौन-कौन हैं, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। कोरोना संक्रमित महिला सहसवान क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर खल्ली की रहने वाली है। इससे पूर्व उसके परिवार के दो लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। ये लोग 10 अप्रैल को संक्रमित मिले आंध्र प्रदेश के व्यक्ति के संपर्क में आए थे। आंध्र प्रदेश के पांच लोग और तेलंगाना की पांच महिलाएं इसी महिला के गांव से क्वांरटीन किए गए थे। इस महिला के घर पर भी गए थे, जिससे महिला और उसके परिवार के दो अन्य लोग संक्रमित हो गए। परिवार के दो लोग तो पहले ही बरेली में इलाजरत हैं, जबकि महिला को सोमवार दोपहर बरेली भेजा गया। उसके साथ दूसरे संक्रमित निकले 12 वर्षीय बालक को भी बरेली भेजा गया है। यह बालक महिला के पड़ोस में रहने वाला है। बताते हैं कि बालक का महिला के घर आना जाना था, जिससे ये बालक भी संक्रमण की चपेट में आ गया। जब महिला के परिवार के लोगों की हिस्ट्री खंगाली गई, तब बालक का नाम प्रकाश में आया था। तब से वह बिल्सी क्षेत्र की एक बिल्डिंग में क्वांरटीन था। सोमवार सुबह बालक को जिला अस्पताल लाया गया। इसके बाद सीएमओ डॉ. यशपाल सिंह, एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने संक्रमित लोगों से जानकारी जुटाई, जिसमें करीब 20 लोग उनके संपर्क में आने वाले और बताए गए हैं। 

फिलहाल दोनों संक्रमित लोगों को बरेली भेज दिया गया है। संपर्क में आने वाले इन लोगों की छानबीन में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। बैंक अधिकारी के संपर्क में आने वालों को लंबी हो सकती है सूची : बैंक अधिकारियों के मुताबिक कोरोना संक्रमित अधिकारी 18 अप्रैल को आगरा से लौटा था। वह ज्यादा लोगों के संपर्क में नहीं आया था। इसके बावजूद सुना जा रहा है कि उसके संपर्क में आने वाले करीब 18 लोग हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग उसके संपर्क में आने वाले स्टाफ के दो लोग और मकान मालिक के परिवार से चार लोगों को मान रहा है। फिलहाल इन लोगों के सैंपल ले लिए गए हैं। अब बदायूं से लेकर आगरा तक कितने लोग संपर्क में आए। ये कहना मुश्किल है लेकिन स्वास्थ्य विभाग इसकी छानबीन में लगा है। जल्द ही इसका भी पता लगा लिया जाएगा। ये भी कहा जा रहा है कि यदि अधिकारी के संपर्क में आने वाला कोई व्यक्ति संक्रमित निकलता है तो ये चेन लंबी भी हो सकती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'