बदायूं : दरोगा ने बिजली कर्मचारी को पीटा तो कर्मचारियों ने कर दी कोतवाली की बत्तीगुल

बदायूँ जनमत । कोरोना संक्रमण के कारण आज पूरा देेेश लॉकडाउन की गिरफ्त में हैं। वहीं कुछ आवश्यक सेवाओं के कर्मचारी लॉकडाउन में भी जनता को सेवाएं दे रहे हैं।
इसी क्रम में विद्युत सेवा एक आवश्यक सेवा है इसको बंद नहीं किया जा सकता । लेकिन इसके बावजूद कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा आवश्यक सेवाएं देने वाले कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाऐं देखने को मिल रही हैं जो बाकई निंदनीय है।
ऐसा ही कुछ मामला विद्युत उपकेंद्र फैजगंज बेहटा पर देखने को मिला। यहाँ आउटसोर्सिंग के माध्यम से लाइनमैन के पद पर तैनात विकास यादव अपनी ड्यूटी कर घर वापस लौट रहा था तभी बिसौली चौकी पर तैनात दरोगा सुरेंद्र सिंह ने उसकी डंडे से पिटाई कर दी । जिससे उसके गुम चोटे आई है। इसके बाद कर्मचारी विद्युत उपकेंद्र ग्रामीण बिसौली पहुंचा जहां सभी कर्मचारी एकत्रित हो गए और आक्रोशित संविदा कर्मचारियों ने पहले तो कोतवाली बिसौली की सप्लाई बंद कर दी। उसके बाद विद्युत उपकेंद्र शहर बिसौली, विद्युत उपकेंद्र ग्रामीण बिसौली और विद्युत उपकेंद्र फैजगंज बेहटा पर  कार्यरत कर्मचारियों ने अपना कार्य बंद कर दिया। सूचना पर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष ठाकुर धीरेंद्र कुमार सिंह तथा केंद्रीय यूनिट के सदस्य हरीश चंद्र यादव मौके पर पहुंच गए। कोतवाली की सप्लाई बंद होने पर कोतवाल पंकज लवानिया विद्युत उपकेन्द्र पहुंच गए । उन्होंने पीड़ित कर्मचारी से तथा संगठन पदाधिकारियों से कहा दरोगा से गलती हुई है । हम शर्मिंदा हैं, इसके बाद उन्होंने एक्शन लेते हुए तत्काल दरोगा सुरेंद्र सिंह को मौके पर बुलाकर जमकर लताड़ लगाई। उसके बाद दरोगा ने पीड़ित विद्युत संविदा कर्मचारी से माफी मांगी। जिसके बाद विद्युत संविदा कर्मचारी शांत हुए और कोतवाल के कहने पर विद्युत उपकेंद्रों की सप्लाई चालू कर दी।
इस दौरान अभिषेक मिश्रा, सुरजीत उपाध्याय, मदन गोपाल शर्मा, श्याम बाबू शर्मा, नेत्रपाल मौर्य, दीपक मौर्य, अनिल यादव, ओमबीर सिंह यादव, राजीव मिश्रा, कृपाल यादव आदि दर्जनों संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।
विद्युत केंद्र पर मौजूद कर्मचारी व कोतवाली पुलिस : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'