काँग्रेसियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क और साबुन बांटे, सोशल डिस्टेंस व लॉकडाउन के प्रति किया जागरूक

बदायूँ जनमत । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह और युवा कांग्रेस के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार ग्रामीणों को लॉकडाउन के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही सोशल डिस्टेंस के बारे में बताते हुए ज़रूरतमनों को मास्क और साबुन बांटे गए ।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने लोगों से कहा कि इस बीमारी का केवल एक ही इलाज है और वह है सामाजिक दूरी क़ायम रखना, अगर इसमें चूक हुई तो हालत बदतर हो जायेंगे। चीन से लेकर इटली व अमेरिका के हालात सबके सामने है इसलिए बिना मास्क के घर से बिल्कुल न निकले । लॉकडाउन का पालन करें । उन्होंने कहा कि साफ सफाई का विशेष ध्यान देने की आवयश्कता है । कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए खांसते व छींकते समय रुमाल रखे और हाथों को बार बार सेनेटाइजर अथवा साबुन से अवश्य धोए। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य मुन्ना लाल सागर और पीसीसी सदस्य सुरेश राठौर ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सामाजिक दूरी अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि गरीब असहाय लोगो को खाने पीने या किसी चीज की दिक्कत कांग्रेसजन नही होने देंगे। युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि ग्रामीणों को जागरूक होने की जरूरत है क्योंकि सावधानी से ही बचाव है।
जरूरतमंदों को साबुन और मास्क बांटते हुए काँग्रेसी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'