एक जून से देश भर में अनलाॅक-1 लागू, 8 जून से खुलेंगे मंदिर मस्जिद, स्कूल कालेज भी खुलेंगे

नई दिल्ली जनमत। लॉकडाउन से ऊब चुके लोगों के लिए यह खुशखबरी से कम नहीं है। मोदी सरकार ने देश भर में एक जून से लाकडाउन-5 की जगह अनलाॅक-1 की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद लोग पूरे देश में कहीं भी आ जा सकते हैं। 8 जून से शर्तों के साथ धार्मिक स्थल भी खोले जाएंगे। होटल व माल्स भी खोलने की बात कही गयी है। शर्तों के साथ स्कूल भी खोले जा सकते हैं। केंद्र ने उक्त सम्बंध में राज्यों को जिम्मेदारी निर्धारित की है। राज्य सरकारें उक्त आदेश को अपने स्तर से लागू करने के लिए स्वतंत्र हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'