बदायूं में एक और निकला कोरोना पॉजिटिव, अब संख्या हुई 19 - Janmat Express
बदायूँ जनमत। सूत्रों के हवाले से खबर है कि अभी देर रात आई रिपोर्ट में एक और कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 19 हो गई है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। जनमत एक्सप्रेस पर सबसे पहले सूत्रों के हवाले से खबर।
जानकारी के अनुसार ब्लॉक समरेर के गांव पड़ेली निवासी रामदास हाल ही में दिल्ली से आया था। विगत 21 मई को उसका ब्लड सैम्पल कोविड -19 की जाँच को भेजा गया था। अभी देर रात आई रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिले में एक साथ 17 कोरोना संक्रमित निकलने के बाद आज एक साथ दो कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इससे प्रशासन के हाथ पांव फूल गये हैं। वहीं जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 हो गई है।
टिप्पणियाँ