सारे वादे फेल: उसहैत के क्वारंटीन सेंटर पर घर से आता है खाना, 4 साल का मासूम भी है क्वारंटाइन - Janmat Express
बदायूँ जनमत। उसहैत के क्वारंटीन सेंटर पर अव्यवस्था इस कदर हावी कि प्रशासन के सारे वादे फेल होते दिखाई दे रहे हैं। कल जिलाधिकारी ने उसहैैैत क्षेत्र में लॉकडाउन का और हॉटस्पॉट गांव चिरानी का जायजा लिया था। उस दौरान उन्होंने आदेश दिया था कि क्वारंटाइन लोगों को क्वारंटीन सेंटर पर गुड़ और ओआरएस का घोल पीने के लिए दिया जाये। परन्तु जिलाधिकारी कुमार प्रशांत के आदेश के बावजूद न तो सेंटर पर गुड़ दिया गया है और न ही ओआरएस का घोल। हैरत तो इस बात की है कि सेंटर में जो लोग क्वारंटाइन किये गये हैं उनका खाना तक उनके घर से आ रहा है।
बता दें कि उसहैत के गांव चिरानी निवासी एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। उसके परिवार की महिला और एक पुरुष को जिला अस्पताल में क्वारंटीन कराकर वापस घर भेज दिया गया। वहीं उनके दो भाई और तीन भतीजों को उसहैत क्षेत्र के गांव कुँवरगांव के प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया है। उनका कहना है कि जब से वह विद्यालय में क्वारंटाइन हैं तब से केवल एक बार ग्राम प्रधान द्वारा भोजन दिया गया था। उसके बाद से हर रोज़ उनके घर से खाना आता है। उनके साथ उनका चार साल का मासूम भतीजा भी क्वारंटाइन किया गया है। उनका कहना है कि अपनी माँ के बिना उसे रोक पाना मुश्किल होता है। वहीं जनमत एक्सप्रेस द्वारा किये गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इतने तेज धूप में भी यहां केवल पीने को मात्र पानी मिलता है। आज तक उनका हाल जानने या चैकअप करने स्वास्थ्य विभाग से भी कोई नहीं आया है। सेंटर पर अव्यवस्था हावी है प्रशासन के सारे वादे और दावे हवा हवाई हैं।
उसहैत के क्वारंटीन सेंटर पर तनहाई में बैठा हुआ चार साल का मासूम : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313 |
खबर से संबंधित वीडियो देखने के लिए हमारा यूट्यूब चैनल Janmat Express News को Subscribe करें...👇👇
https://youtu.be/d2C5Cmh3lkw
टिप्पणियाँ