कर्नाटक सरकार की तर्ज पर यूपी सरकार भी हेयर कटिंग करने वालों को दे 5 हज़ार : ज़हीर

बदायूँ जनमत । आल इण्डिया जमात ए सलमानी (रजि) के प्रदेश अध्यक्ष जहीर अहमद सलमानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उत्तर प्रदेश सरकार को अवगत कराते हुए कहा है कि लाकडाउन की वजह से उत्तर प्रदेश में हेयर कटिंग का कार्य करने वाले सैलून बंद हैं। उन्होने कहा कि हेयर कटिंग का काम करने वाले सलमानी समाज के लोग भुखमरी की कगार पर आ गये हैं। प्रदेश अध्यक्ष जहीर अहमद सलमानी ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह भी कर्नाटक सरकार की तरह उत्तर प्रदेश में भी हेयर कटिंग का कार्य करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पांच पांच हजार की सहायता राशि प्रदान करे। साथ ही ओरेंज ज़ोन में हेयर कटिंग सैलून खोलने की अनुमति प्रदान करे ।
जहीर अहमद सलमानी, अॉल इण्डिया जमात ए सलमानी के प्रदेश अध्यक्ष : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़ । 9997667313


              

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'