जेठ दशहरा मेला पर्व पर नहीं होगा गंगा स्नान, घर में ही स्नान करने की अपील
बदायूँ जनमत। उसहैत क्षेत्र में बह रही गंगा नदी पर आयोजित होने वाला गंगा स्नान कार्यक्रम लाकडाउन व धारा 144 के चलते नहीं हो पायेगा। जिला प्रशासन के निर्देश के परिपालन की जानकारी देते हुए उसहैत थाना प्रभारी अमृतलाल ने बताया कि कल दशहरा मेला पर श्रद्धालु अपने घरों में ही गंगा माँ के नाम से स्नान कर लें, क्योंकि गंगा नदी पर आयोजित होने वाले गंगा स्नान कार्यक्रम लाकडाउन के चलते नहीं हो पायेंगे। उन्होंने गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं से घर में ही स्नान करने की अपील की है।
टिप्पणियाँ