सपा नेता फखरे अहमद शोबी की ओर से दूसरे दिन भी जारी रहा मदद का सिलसिला
बदायूँ जनमत। वरिष्ठ सपा नेता फखरे अहमद शोबी द्वारा ईद के किट बांटने का सिलसिला आज दूसरे दिन भी जारी रहा। जरूरतमंदों को आज दिनभर किटे वितरित करने का सिलसिला जारी रहा।
समाजवादी पार्टी वरिष्ठ नेता फखरे अहमद शोबी ने कहा कि अल्लाह ने हमें जिस काबिल बनाया है हमें लोगों की मदद करनी चाहिए यह वक्त हमारे बदायूं के लिए बहुत ही परेशानी का वक्त है इस वक्त में अगर कोई किसी की मदद करता है तो वह सबसे बड़ा इंसान है इस बार ईद सादगी से मनाना चाहिए और सोशल, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहना चाहिए यही हमारे बदायूं के लिए जरूरी है।
टिप्पणियाँ