ककराला उर्स में भीड़ एकत्र होने की भनक पर प्रशासन सतर्क, रास्ते बैरीकेड कर रोकी जाएगी भीड़

बदायूँ जनमत। कस्बा ककराला में हजरत पीरो मुर्शिद शाह शुजाअत अली मियाँ रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर 1और 2 जून को उर्स के आयोजन की भनक लगने पर प्रशासन चौकन्ना हो गया है। क्षेत्र में धारा 144 लागू है साथ ही सामूहिक धार्मिक आयोजनों पर शासन की रोक भी जारी है। सिटी मजिस्ट्रेट पारसनाथ मौर्य ने उक्त सामूहिक कार्यक्रम को लेकर पुलिस व अधीनस्थ प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रहने व भीड़ को रोकने के उपाय किये जाने सम्बंधी निर्देश दिए हैं। श्री मौर्य ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजक मुमताज मियां द्वारा मौखिक रूप से कार्यक्रम निरस्त करने की बात कही है फिर भी इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि परम्परागत रूप से आने वाले लोग स्वप्रेरणा से भी वहाँ एकजुट हो सकते हैं। मजार पर आने वाले लोगों में से कुछ ककराला के स्थानीय लोग एवं निकटवर्ती ग्राम के हो सकते हैं। साथ ही कुछ दूर - दराज से आने वाले जायरीन हो सकते हैं । मजार शरीफ पर किसी भी प्रकार की भीड एकत्र न होने पाये इसलिए यह आवश्यक है कि आने वाली बाहरी भीड व जायरीन को रोकने के लिए ककराला के सभी सम्पर्क मार्गों पर बैरीकेडिंग कर पुलिस बल तैनात किया जाये। जिससे स्थानीय, निकटवर्ती गाँव व दूरदराज के जायरीन स्थल पर एकत्र न हो सकें। सिटी मजिस्ट्रेट ने सीओ, दातागंज, एसओ अलापुर, सिविल लाईन, कादरचौक व ईओ ककराला को विशेष निर्देश दिए हैं। अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद ककराला को निर्देशित किया गया है कि वह थानाध्यक्ष अलापुर, सिविल लाइन, कादरचौक, उसहैत से संपर्क स्थापित कर दो स्तर पर बैरीकेडिंग करायें । सभी थानाध्यक्ष बैरीकेड स्थल पर पुलिस बल तैनात कर मौके पर कडी दृष्टि बनाये रखेंगे एवं सुनिश्चित करेंगे कि स्थल पर लोग एकत्रित न हो। भीड़ किसी दशा में मजार स्थल पर एकत्र न हो, इस आशय की घोषणा मस्जिदों से करवाई जाए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग