बदायूँ जनमत। जिला बस ऑपरेटर यूनियन की एक बैठक प्राइवेट बस स्टैंड स्थित कार्यालय पर आयोजित हुई। बैैैठक अनलॉक 1 में बसों के संचालन हेतु जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए की गयी। जिसमे की सभी मालिकान ने तीन महीने से लॉकडाउन के कारण बसों के न चल पाने के कारण बसों पर आश्रित बस स्टाफ के आर्थिक संकट से रहे व्यथा के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि बस संचालन न होने के कारण आज हमारा बस स्टाफ भुखमरी के कगार पर है। हम लोग भी जो मध्यम वर्ग से आते है अपना व्यापार खोने के कारण बहुत आर्थिक संकट से गुजर रहे है और लगता भी नही है हमारा व्यापार पुनः पटरी पर आ पायेगा। जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा जब तक कि कोरोना की कोई वैक्सिक नही बन जाती तब तक जीवन और व्यापार इस कोरोना महामारी के साथ चलाना पड़ेगा। अनलॉक 1 की गाइडलाइंस की चर्चा करते हुए कहा कि गाइडलाइन में परिवाहन सेवाएं चालू तो की गई है परंतु हर जनपद के जिलाधिकारी के अनुमति एवम संचालन नीति निर्धारण जिलाधिकारी द्वारा किये जायेंगे। इस संबंध में टेलीफोन से जिले के परिवाहन अधिकारियों से भी वार्ता की गई। अन्तोगत्वा तय किया कि सभी बस मालिकान जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में बसों के संचालन हेतु जिलाधिकारी से मिलेंगे।
|
प्राइवेट बस मालिक बैठक करते हुए : जनमत एक्सप्रेस। |
टिप्पणियाँ