विद्युत संविदा कर्मचारी की मौत, मृतक की पत्नी को विभागीय अधिकारियों ने दिए पांच लाख

बदायूँ जनमत। विद्युत वितरण खंड द्वितीय बदायूं के कार्य क्षेत्र में आने वाले विद्युत उपकेंद्र बिनावर पर कार्यरत संविदा कर्मचारी भूपेंद्र उर्फ़ हरद्वारी लाल निवासी ग्राम नरखेड़ा अपने ही गांव के ट्रांसफार्मर का रविवार को जंपर जोड़ रहा था इसी दौरान लाइन क्रॉसिंग की वजह से लाइन में अचानक करंट दौड़ जाने के कारण भूपेंद्र उर्फ हरद्वारी लाल बुरी तरह झुलस कर नीचे गिर गया था।  सूचना पर पहुंचे परिवार वाले एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने भूपेंद्र को मृत घोषित कर दिया। रात का समय होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका सुबह उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष विपिन कुमार, सुरेशचंद्र पाल, मीडिया प्रभारी राकेश कुमार, जापान सिंह डिवीजन महामंत्री, महावीर सिंह डिवीजन उपाध्यक्ष ने पीएम हाउस पहुंच कर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। संगठन पदाधिकारियों ने पावर कारपोरेशन प्रबंधन के आदेशानुसार अधिशासी अभियंता द्वारा अंत्येष्टि से पहले  मिलने वाली तात्कालिक सहायता राशि पांच लाख रुपए का चैक परिजनों को देने की बात विभागीय अधिकारियों से कही। जिस पर अधीक्षण अभियंता सुशील गर्ग ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय बदायूं को निर्देशित कर तत्काल चैक काटने के निर्देश दिए विभागीय प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत अपराहन 3 बजे उपखंड अधिकारी विक्रम सैनी, अवर अभियंता सतीश चंद्र चैक लेकर पीएम हाउस पहुंचे जहां संगठन पदाधिकारियों की मौजूदगी में मृतक की पत्नी रिकी को तात्कालिक सहायता राशि पांच लाख रुपए का चैक दिया। वहीं ₹4000 की नकद धनराशि अवर अभियंता सतीश चंद्र के द्वारा मृतक की पत्नी को प्रदान की।
इस दौरान सेवानिवृत्त अवर अभियंता नैनपाल सिंह ग्राम प्रधान विजेंद्र सिंह, पवन राठौर, प्रेमपाल, रक्षपाल, सुभाष, देशराज, बेदराम, सतीश ,सुग्रीव,शेर सिंह,जितेंद्र एवं दर्जनों संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।
मृतक की पत्नी को चैक देते हुए विद्युत विभाग अधिकारी : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'