दलित उत्पीड़न के मुकदमे में फैसले का दबाव बना रही है उसहैत पुलिस : पीड़ित

बदायूँ जनमत। थाना उसहैत क्षेत्र के एक ग्रामीण ने एसएसपी को दिये प्रार्थना पत्र में उसहैत पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसहैत पुलिस दलित उत्पीड़न व मुकदमे में फैसले का दबाव बना रही है। साथ ही उसने कहा है कि पुलिस फैसला न करने पर जेल भेजने की भी धमकी देती है। 
मामला थाना उसहैत क्षेत्र के गांव रसूलपुर नगला का है। विगत 14 मई की शाम को मुकेश पत्र बाबूराम जाटव से गांव के ही पुत्तू पुत्र जयराम, गजेन्द्र पुत्र पुत्तू और सिपाही यादव पुत्र मलखान से झगड़ा हो गया था। पीड़ित का आरोप है कि थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत न करके अपने अनुसार एनसीआर दर्ज की है। पीड़ित मुकेश ने थाना पुलिस पर आरोपियों के साथ आर्थिक समझौता करने की भी आरोप लगाया है।
पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं उसने मुख्यमंत्री और अनुसूचित जाति जनजाति आयोग दिल्ली व लखनऊ, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी पत्र लिखा है। 
एसएसपी दफ्तर में जानकारी देता हुआ मुकेश : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'