उसहैत के हॉटस्पॉट चिरानी पहुंचे डीएम और एसएसपी, लोगों से घरों में रहने की अपील की

बदायूँ जनमत। विगत 24 मई को उसहैत के पास गांव चिरानी में एक श्रमिक कोरोना पॉजीटिव पाया गया था। जिसका इलाज एल-1 उझानी में चल रहा है। इसके घर को जाने वाले सभी रास्तों को सील कर यहाँ पुलिस बल को तैनात किया गया है। डीएम व एसएसपी ने यहां पहंँचकर पुलिस कर्मियों से व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही क्वारंटीन किए गए लोगों के सम्बंध में भी जानकारी ली। उन्होेंने निर्देश दिए कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों का ख्याल रखा जाए, किसी को भोजन सम्बंधी कोई दिक्कत नहीं होना चाहिए।
तत्पश्चात जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने उसहैत में लॉकडाउन का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए घरों में अधिक समय बिताएं। दुकानदार रोस्टर के अनुसार निर्धारित दिनों पर ही अपनी दुकान प्रातः 09 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक ही खोलें, ग्राहक खरीदारी करके सीधे अपने घर जाएं। बेवजह भीड़ न इकट्ठी होने पाए। लॉकडाडन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कोरोना को कतई हल्के में न लें। जरा सी लापरवाही जीवन के लिए घातक बन सकती है। अपना और अपने परिवार के लिए बताए गए इन नियमों का पूर्णतया पालन करें। फिजीकल डिस्टेंस का पालन खुद भी करें और दूसरों को भी कराएं, तभी इस महामारी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए घर ही रहना एवं फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही प्रभावी उपाय है। खांसते, छींकते समय मुंह को रूमाल व टिश्यू से ढकें। हाथों को समय-समय पर साबुन से धोते रहे या सेनीटाइजर से साफ करें। मुंह ढकने के लिए मास्क, गमछा, तौलिया, दुपट्टा या रुमाल का प्रयोग करें, बुर्जुगों एवं बच्चों का विशेष ध्यान रखे। सभी लोग घर में रहें, सुरक्षित रहें, स्वस्थ्य रहें।
उसहैत क्षेत्र के गांव चिरानी में जायजा लेते हुए डीएम व एसएसपी : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग