संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत, पिता ने दी हत्या की तहरीर
बदायूँ जनमत। थाना उसहैत क्षेत्र के गांव सोवरन नगला में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता की मौत हो गई। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना उसहैत क्षेत्र के गांव सोवरन नगला निवासी सुनील की पत्नी फूलन देवी (23) की आज संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की शादी दो वर्ष पहले हुई थी। वहीं ससुराल पक्ष आत्महत्या करने की बात कह रहा है लेकिन मायका पक्ष इसे हत्या की नज़र से देख रहा है। जिला शाहजहाँपुर थाना जलालाबाद के गांव मनोरथपुर निवासी मृतका के पिता नन्हें लाल उर्फ परशुराम की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ताकी मौत के कारण का स्पष्ट पता चल सके।
टिप्पणियाँ