डॉ. इसहाक तबीब द्वारा रचित महिलाओं के व्यक्तित्व को समर्पित संग्रह महिला शतक का हुआ विमोचन

बदायूँ जनमत। जनपद के साहित्य जगत में विगत अनेक वर्षों से विविध विधाओं में रचना कर 161 पुस्तकें प्रकाशित कर चुके साहित्यकार डॉ. इसहाक तबीब पाठकों के लिए एक अनोखी पुस्तक लायें हैं। यह पुस्तक विश्व की 100 चुनिंदा उन महिलाओं के व्यक्तित्व को समर्पित अंक है जो किसी ना किसी क्षेत्र में अपनी विलक्षण प्रतिभा के लिए जानी जाती हैं।

राष्ट्रीय गीतकार स्व. डॉ. उर्मिलेश को समर्पित इस अंक का प्रकाशन मंजुल प्रकाशन के द्वारा किया गया है और पुस्तक का संपादन एनएमएसएन दास कॉलेज के हिन्दी विभाग के असिस्टेन्ट प्रोफेसर व साहित्यकार रवि भूषण पाठक ने किया है। आज महिला शतक का विमोचन मंजुल प्रकाशन के व्यवस्थापक एवं कवि डॉ. अक्षत अशेष के आवास पर सम्पन्न हुआ। पुस्तक में शान्ति की प्रतीक मदर टेरेसा, सामाजिक कार्यकर्ता मलाला यूसुफजइ, संस्कृत, दर्शनशास्त्र की कुशल ज्ञाता गार्गी वाचकन्वी, अंग्रेजी लेखिका इडा पोलाक, हिन्दी साहित्यकार डॉ. महादेवी वर्मा सहित विश्व भर से खेल, साहित्य, समाजसेवी, शिक्षा आदि क्षेत्रों की विशिष्ट प्रतिभा प्राप्त महिलाओं के परिचयों कों संग्रह कर पुस्तक का रुप दिया है। खास बात यह कि डॉ. तबीब पूर्व में अपनी प्रत्येक पुस्तक को इन महिलाओं को अलग अलग समर्पित कर चुके हैं। पुस्तक के प्रकाशन पर सम्पादक रवि भूषण पाठक ने डॉ. तबीब को बधाई देते हुये कहा कि इस संग्रह में जाति धर्म, रंग नस्ल और क्षेत्रवाद से दूर देश विदेश की नारियों के नितान्त विलक्षण रुप को नये अंदाज में प्रस्तुत किया गया है जो अपने आप में दुरुह और विलक्षण कार्य है। डॉ. अक्षत अशेष ने डॉ. तबीब को बधाई देते हुये कहा डॉ. तबीब की हर पुस्तक अलग अलग रुप, रंग और विषय पर होते हुये भी आम आदमी के दिलों तक पंहुचती है। डॉ. तबीब ने आभार व्यक्त करते हुये कहा यह मेरी ओर से उन समस्त महिलाओं को समर्पण है जिन्होंने समाज, वातावरण से लड़ते हुये अपने आप को खड़ा किया और श्रेष्ठ भी सिद्ध किया।

टिप्पणियाँ

rabi bhushan pathak ने कहा…
बहुत बहुत शुभकामनाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'