कोरोना अपडेट : आज गुरूवार को जिले में निकले 25 कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express
बदायूँ जनमत। आज गुरूवार 27 अगस्त को जिले में 757 रिपोर्ट प्राप्त हुईं जिसमें 25 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।
जानकारी के अनुसार बिसौली, दातागंज, इस्लामनगर, सलारपुर, में एक-एक कोरोना संक्रमित निकला हैं। वहीं सहसवान में 2 और उझानी में 10, जिला महिला अस्पताल में 2, आवास विकास में 3, गन्ना दफ्तर कॉलोनी में 1, बिजली घर ढाक वाली ज्यारत में 2 और महाराज नगर में 1 कोरोना संक्रमित निकला हैं। वहीं जिले भर से 865 सैम्पल एकत्र किये गये।
टिप्पणियाँ