चेयरमैन, ईओ सहित 49 लोगों की कोरोना जांच कराने को CDO ने भेजी लिस्ट, सभी हुए गायब - Janmat Express

बदायूँ जनमत। विगत बुधवार 19 अगस्त को कस्बा उसहैत में 8 कोरोना पॉजिटिव निकले थे। जिसमें नगर पंचायत का कंप्यूटर अॉपरेटर भी शामिल था। इसके बाद उसहैत नगर पंचायत बंद कर दी गई है। 

आज उसहैत में फिर कोविड की जांच को कैम्प लगाया गया, जहां मुख्य विकास अधिकारी ने एमओआईसी को एक लिस्ट भेजी थी। जिसके अनुसार उसहैत चेयरपर्सन, ईओ, लिपिक सहित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी अपनी कोरोना की जांच करानी थी। लेकिन सभी जिम्मेदार अपनी अपनी जिम्मेदारी से भाग खडे़ हुए और किसी ने भी जांच नहीं कराई।

एमओआईसी डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि आज सुबह ही नगर पंचायत अध्यक्षा सहित सबको अवगत करा दिया गया था। वहीं एक लिस्ट थानाध्यक्ष को भी दी गई थी। लेकिन चंद कर्मचारी ही जांच कराने आये। उन्होंने कहा कि लिस्ट में शामिल 49 लोगों में से जिन्होंने जांच नहीं कराई है उनकी सूची बनाकर सीडीओ साहब को अवगत कराया जायेगा। वहीं उसहैत नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी होम क्वारंटाइन होने के बजाय सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे हैं। इससे उसहैत में कोरोना का खतरा दिनो दिन बढता जा रहा है।

कंप्यूटर अॉपरेटर कोरोना संक्रमित निकलने पर उसहैत नगर पंचायत में लटका ताला : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'