गंगा का जलस्तर कमने से कटान जारी, उसहैत बांध को खतरा, CCTV से हो रही निगरानी - Janmat Express
बदायूँ जनमत। उसहैत क्षेत्र में गंगा नदी के जल स्तर में गिरावट जारी है, करीब 40 सेमी पानी घट गया है। परंतु नरौरा बांध से पानी छोड़ने की सूचना पर ग्रामीण खासे परेशान हैं।इधर जलस्तर मे गिरावट से गांव अस्मया रफतपुर और कटरासआदतगंज पर कटान जारी है और, करीब एक दर्जन से अधिक बदायूं जिले और एक दर्जन सीमा वर्ती फर्रुखाबाद के गांव पानी से घिरे हुए हैं। हालांकि तहसील प्रशासन को सूचना भेजने के लिए बाढ चौकियों पर लेखपाल तैनात कर दिये गए हैं, लेकिन बाढ पीड़ित परिवारों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा सके हैं।
गंगा नदी के जल स्तर मे कमी आने से अस्मयारफतपुर और कटरासआदतगंज बाढ चौकी के पास धीमी गति से कटान जारी है। जिससे उसहैत बांध को खतरा बना हुआ है। जिसकी सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। जटा और अहमद नगर बछौरा पर भी हल्का कटान हो रहा है। उधर भरे हुए पानी से फसलें बर्बाद हो गई हैं।
बाढ प्रभावित गांव का दौरा करते हुए एसडीएम दातागंज व अन्य : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313 |
जहां भरा है पानी...
हिम्मत नगर बझेरा, ग्योडीनगला, कोनकानगला, चेतराम नगला, टिकाई खाम, देवकली खाम, कमलूनगला,भकरी, बेहटी, डंमरनगला,गंगा पार के कमलैयापुर, जटा, पेमीनगला, जसबंतनगला,ठकुरीनगला, रैपुरा, कदम नगला
फर्रुखाबाद के शेखपुर, इकलहरा, सायपुर, गंगपुर, बौरा, मिस्तनी, बहबलपुर, बिहारीपुर, पथरामई।
इकलहरा पर अटेना-कम्पिल रोड कटा, यात्री परेशान..
अटेना से कम्पिल जाने वाला रोड इकलहरा के पास कट जाने से रास्ता बाधित हो गया है यात्रियों को नाव से जाना पड़ता है।
गंगा पार के लोगों को आवागमन के लिए लगी चार नावें अपर्याप्त....
ग्रामीणों का कहना है कि केवल चार नाव जटा के लिए लगाकर प्रशासन ने अपने कर्तव्य की इतिश्री कर दी है। जबकि अन्य बाढ प्रभावित गांवों को नावों की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
टिप्पणियाँ