एंबुलेंस से भागा कोरोना संक्रमित को पुलिस ने पकडा़, अब होगा मुकदमा दर्ज - Janmat Express
बदायूँ जनमत। एंबुलेंस से कूदकर फरार हुए कोरोना संक्रमित को देर रात बिल्सी थाना पुलिस ने उसके घर से धर दबोचा। उसे कड़ी निगरानी में आधी रात को ही आसरा आवास में लाकर शिफ्ट किया गया है। यहां भी उसकी लगातार मानीटरिंग की जा रही है। ताकि वह दोबारा न भाग सके। उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया फिलहाल चल रही है। बिल्सी के पूर्व सभासद की कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार रात पॉजिटिव आई थी। शनिवार को उसे स्वास्थ्य विभाग की टीम लेने गई तो वह हंगामे पर आमादा हो गया और टीम के साथ जाने से स्पष्ट इंकार कर दिया।
पुलिस ने किसी तरह उन्हें आसरा आवाज जाकर क्वारंटीन होने के लिए राजी किया और एंबुलेंस में बैठाकर रवाना कर दिया। जबकि बिजनौर हाईवे पर एआरटीओ कार्यालय के पास बने स्पीडब्रेकर पर एंबुलेंस धीमी होते ही वह भीतर से दरवाजा खोलकर भाग निकला। उसके कुछ साथी कार लेकर पहले से ही एंबुलेंस के पीछे लगे हुए थे। ऐसे में वह कार में बैठकर फरार हो गया। मामले की जानकारी पर देर शाम तक पुलिस उसकी तलाश करती रही लेकिन पूर्व सभासद हाथ नहीं लगा। जबकि आधी रात को पुलिस ने उसके घर दबिश दी और पकड़ लिया। एसएसआई बिल्सी जितेंद्र सिंह ने बताया कि संक्रमित को आसरा आवास भिजवा दिया गया है। उसके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा लिखा जाएगा।
टिप्पणियाँ