कोरोना संक्रमित वृद्ध की इलाज के दौरान बरेली में मृत्यु, पत्नी भी गंभीर - Janmat Express

बदायूँ जनमत। बिसौली के प्रमुख मेडिकल स्वामी के पिता घनश्याम दास डूडेजा की कोरोना के चलते बरेली के राममूर्ति मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई अस्सी वर्षीय घनश्याम दास गुर्दे की बीमारी से भी पीड़ित थे। परिजनों ने मंगलवार को दोपहर उनका अंतिम संस्कार बरेली में कर दिया। उधर दवा व्यवसाई की माताजी की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

बिसौली के प्रमुख दवा व्यापारी हेमंत के पिता घनश्याम डूडेजा किडनी संबंधी रोग से पीड़ित थे। बीते सप्ताह उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से नगर में हड़कंप मच गया। हेमंत की माता जमुना देवी भी कोरोना पॉजिटिव मिली थीं। दोनों का इलाज बरेली के राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज में हो रहा था सोमवार की देर रात घनश्याम डोडेजा में दम तोड़ दिया। उनकी पत्नी की हालत की गंभीर बताई जा रही है। दवा व्यवसाई के पिता की मौत की खबर से बिसौली में हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार दोपहर परिजनों ने उनका बरेली में ही अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के बड़े पुत्र संजय डूडेजा का संजय कलेक्शन के नाम से बड़ा शोरूम है। यहां बता दें कि हेमंत मेडिकल काम करने वाला एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिला है।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग