गैस रिफ्लिंग के दौरान मारूती बनी आग का गोला, बडा़ हादसा टला - Janmat Express

बदायूँ जनमत। कस्बा उसहैत में शराब व्यवसायी द्वारा शराब के ठेके पर अपनी मारूती में गैस रिफ्लिंग करते समय अचानक आग लग गई। देखते ही देखते मारूती आग का गोला बन गई, इससे अफरा तफरी का माहौल बन गया।

उसहैत के वार्ड संख्या 11 निवासी सुबोध गुप्ता पुत्र रामवेद गुप्ता की सार्वजनिक कब्रस्तान के निकट शराब की दुकान है। उसने ही तीन दिन पहले श्यामपाल सिंह से मारूती (ओमनी) UP 24 AD 7328 खरीदी थी। आज शाम वह अपनी शराब की दुकान पर मारूती में गैस डाल रहा था। इसी दौरान मारूती ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते मारूती आग का गोला बन गई और जलकर खाक हो गई। गनीमत यह रही कि मारूती में रखा गैस सिलेंडर फटा नहीं वरना बडा हादसा हो सकता था। नगरवासियों के सहयोग से बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। इस दौरान सारा आवागमन ठहर गया और हर कोई कोई भी अनहोनी होने का कयास लगाने लगा। सूचना पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई और शराब व्यवसायी को आगे कभी आबादी में गैस रिफ्लिंग न करने की चेतावनी दी।

उसहैत में आग लगने के बाद भरभराकर जलती हुई मारूती : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'