माहे मोहर्रम की सातवीं को घर घर हुई फातहांख्वानी और मजलिस - Janmat Express

बदायूँ जनमत। माहे मोहर्रम की सात तारीख को शहीदाने करबला की याद में जिले भर में घर घर फातहांख्वानी और मजलिसों का दौर चला। लोगों द्वारा बनाई गईं मेंहदी सरकारी गाइड लाइन के अनुसार घरों में ही रखी गईं। मेंहदी का दीदार करने और न्याज कराने वाले जायरीनों ने शोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपनी अकीदतो मोहब्बत का पैगाम दिया। 

उधर बदायूं के अलावा कस्बा बिसौली, सैदपुर, वजीरगंज, बिल्सी, उझानी, सहसवान, इस्लामनगर, ककराला, अलापुर, दातागंज और उसहैत में इससे पहले अलमदारी भी हुई। प्यासे लोगों को शरबत भी पिलाया गया। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से उसहैत थानाध्यक्ष चेतराम वर्मा मय फोर्स के गस्त करते रहे। हुसैनी कमेटी के अध्यक्ष भूतपूर्व चेयरमैन सैयद हसन, अली परवेज अली, शाहनवाज हुसैन, सैयद शाहिद अली, हशमत अली खलीफा, चांद मियां, फहमीद खांन आदि ने लोगों से अपने अपने घरों में फातहांख्वानी और महफिले मजलिस सजाने की अपील की। 

कस्बा उसहैत में एक घर में रखी हुई मेंहदी : जनमत जक्सप्रेस। 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग