एआरटीओ ने अवैध बालू खनन भरे चार ट्रैक्टर-ट्राली किये सीज - Janmat Express

बदायूँ जनमत। डीएम के निर्देश के बाद भी बालू माफिया गंगा की कोख खंगालने से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन अवैध खनन के खिलाफ लगातार छापेमारी हो रही है इसके बाद कछला, कादरचौक, उसहैत क्षेत्र में अवैध खनन जारी है। शुक्रवार की रात मुखाबिर की सूचना पर एआरटीओ ने खनन करके ला रहे चार ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़कर सीज कर दिया। जबकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए। बदायूं-मथुरा हाइवे पर खनन करके ला रहे रेत से भरी चार ट्रैक्टर-ट्रालियों को अचानक एआरटीओ सोहेल खां ने कछला-उझानी के मध्य घेर लिया। एआरटीओ को देख खनन करके ला रहे ट्रैक्टर-ट्राली चालकों में हड़कंप मच गया। वह ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर फरार हो गए। एआरटीओ ने रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों को कब्जे में लिया। साथ ही चारों ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज कर दिया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग