एआरटीओ ने अवैध बालू खनन भरे चार ट्रैक्टर-ट्राली किये सीज - Janmat Express

बदायूँ जनमत। डीएम के निर्देश के बाद भी बालू माफिया गंगा की कोख खंगालने से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन अवैध खनन के खिलाफ लगातार छापेमारी हो रही है इसके बाद कछला, कादरचौक, उसहैत क्षेत्र में अवैध खनन जारी है। शुक्रवार की रात मुखाबिर की सूचना पर एआरटीओ ने खनन करके ला रहे चार ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़कर सीज कर दिया। जबकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए। बदायूं-मथुरा हाइवे पर खनन करके ला रहे रेत से भरी चार ट्रैक्टर-ट्रालियों को अचानक एआरटीओ सोहेल खां ने कछला-उझानी के मध्य घेर लिया। एआरटीओ को देख खनन करके ला रहे ट्रैक्टर-ट्राली चालकों में हड़कंप मच गया। वह ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर फरार हो गए। एआरटीओ ने रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों को कब्जे में लिया। साथ ही चारों ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज कर दिया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'