उसहैत में दिनदहाडे़ महिला से छिनौती, सूचना पर हरकत में आई पुलिस - Janmat Express

बदायूँ जनमत। आज शाम दिनदहाडे़ कस्बा उसहैत के बाजार से अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला का मांग टीका छीन लिया। बगैर नंबर प्लेट की सफेद अपाचे पर सवार बदमाश म्याऊं की ओर भाग निकले।

जानकारी के अनुसार अमरवती पत्नी राजीव बाइक (UP 24 P 7624) पर सवार होकर अपने मायके थाना उसावां के गांव सैजनी से अपनी ससुराल कादरचौक की ओर जा रही थी। म्याऊं के निकट से दो बाइक सवार बदमाश उसके पीछे लग गये और उसहैत के बंजारा रोड़ के निकट उसका मांग टीका छीनकर फरार हो गये। ककराला चौराहे पर वाहन चैकिंग कर रहे उसहैत थानाध्यक्ष चेतराम वर्मा को जैसे ही घटना की सूचना लगी तो अफरा तफरी मच गई और फार्स के साथ पूरे कस्बे की घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश करने लगे। काफी देर तलाशी के बावजूद उनका कोई पता नहीं चल सका। अंत में पीडित महिला अपने घर को लौट गई। 
उसहैत बाजार में खडे़ हुए पीडित महिला व उसका पति : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग