योगी सरकार फेल : यूपी में सहारा के पत्रकार की गोली मारकर हत्या, पत्रकार संगठनों में रोष - Janmat Express

लखनऊ जनमत। योगी की भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से चौपट हो चुकी है। यूपी में बदमाशों का शिकार लगातार पत्रकारों को बनाया जा रहा है। शासन व प्रशासन मूकदर्शक बनकर पत्रकारों के खिलाफ हो रही वारदातों को देख रहे हैं। ताजा मामला बलिया जिले के एक पत्रकार के साथ हुआ जहां सहारा समय चैनल के पत्रकार रतन सिंह को सोमवार देर शाम लगभग 9:00 बजे बदमाशों ने गोली मार दी। बताते हैं एक व्यक्ति रतन सिंह को अपने घर ले गया था। जहां बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। जान बचाने को पत्रकार रतन सिंह पड़ोस के घर में भागा। लेकिन बदमाशों ने उस घर में घुसकर रतन सिंह के सिर में गोली मार दी। जिससे पत्रकार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। पत्रकार की हत्या से शासन व प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पत्रकार की हत्या से पत्रकार संगठनों में आक्रोश फैल गया है।

फाइल फोटो - मृतक पत्रकार रतन सिंह : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग