लापरवाही : उसहैत में हॉटस्पॉट क्षेत्र में खुला बाजार, मूलदर्शक बनी पुलिस - Janmat Express

बदायूँ जनमत। पिछले तीन दिनों से कस्बा उसहैत में बडी संख्या में कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं। उसहैत में अब एक्टिव केसों की संख्या 24 हो गई है लेकिन, स्थानीय पुलिस और तहसील प्रशासन को शायद इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इसीलिए हॉटस्पॉट क्षेत्र में व्यापारियों द्वारा लगातार बाजार खोला जा रहा है। 

इतना ही नहीं कोरोना संक्रमित निकलने वालों के परिवार वाले बेखौफ घूमते देखे जा रहे हैं। देर रात की गई बैरिकेटिंग की बल्लियों को भी कुछ जगह खोलकर फेंक दिया गया है। यह सब स्थानीय पुलिस की लापरवाही का नतीजा है। लेखपाल द्वारा बनाये गये प्वाइंटों पर पुलिसकर्मी तैनात न होने की बजह से शरारतीतत्वों के हौसले बुलंद हो गये और उन्होंने बल्लियों को खोलकर फेंक दिया। 

बता दें कि उसहैत में निकलने वाले कोरोना संक्रमितों में अधिकतर व्यापारी हैं। इसके बावजूद हॉटस्पॉट क्षेत्र में लगातार दुकानें खोली जा रहीं हैं और पुलिस मूकदर्शक बन सब कुछ देख रही है। हॉटस्पॉट क्षेत्र में दुकानों का खुलना कोरोना को परोसना है।

उसहैत में हॉटस्पॉट क्षेत्र में खुला बाजार : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग