तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार मासूम को रौंदा, हालत गंभीर - Janmat Express
बदायूँ जनमत। थाना उसहैत क्षेत्र के गांव सरनमई निवासी ओमेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र ककराला रोड़ पर स्थित प्लांट पर अपने दादा को खाना देने जा रहा था। ककराला की ओर से तेज गति से आ रही एक मोटरसाइकिल जिस पर चार लोग सवार तो, वहीं चालाक शराब के नशे में चूर था। उसने ओमेन्द्र की साइकिल पर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ओमेन्द्र गेंद की तरह कूदकर रोड़ पर जा गिरा। इससे ओमेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर उसहैत थानाध्यक्ष चेतराम वर्मा मय फोर्स के मौके पर पहुंच गये। घायल ओमेन्द्र को मोटरसाइकिल से तत्काल जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं मोटरसाइकिल (UP 27 AS 8051) पर सवार ककराला के वार्ड संख्या एक निवासी सुरेन्द्र पुत्र रमनाम, जिला शाहजहांपुर के थाना कलान गांव बासखेडा़ निवासी अजय पुत्र नरेश और सुरेश पुत्र शिवदार और थाना कलान के गांव चारनोर निवासी श्याम सुन्दर पुत्र नेतराम जो कि ककराला से शाहजहांपुर की ओर जा रहे थे। उन्हें पुलिस ने एंम्बुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल भेजा है।
घायलों को जिला अस्पताल में भेजती हुई उसहैत पुलिस : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313 |
टिप्पणियाँ